Pakistan Stock Exchange: शहबाज शरीफ के आने से पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट बना रॉकेट, रैली जारी
अयोध्या न्यूज़ आज तक 2023-11-29 10:31:20
0
महीनों चले नाटकीय घटनाक्रमों के बीच इमरान खान (Imran Khan) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan PM) पद से हट चुके हैं. उनके बाद शहबाज शरीफ (Shahbaz Shrif) को पाकिस्तान का 23वां प्रधानमंत्री चुना गया है. इमरान भले ही आरोप लगा रहे हों कि उन्हें विदेशी ताकतों ने सत्ता बेदखल से किया है,शहबाजशरीफकेआनेसेपाकिस्तानीस्टॉकमार्केटबनारॉकेटरैलीजारी इस बदलाव का पाकिस्तान के शेयर बाजार (Pakistan Stock Exchange) ने जमकर स्वागत किया है. पाकिस्तानी शेयर बाजार में बदलाव के बाद से लगातार रैली जारी है.पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक KSE 100 इंडेक्स शहबाज शरीफ के शपथ लेते ही सोमवार को रिकॉर्ड 1700.38 अंक चढ़ गया. इंडेक्स ने कारोबार की शुरुआत ही मजबूती के साथ 44,444.58 अंक पर की. बंद होते-होते यह 46,144.96 अंक पर पहुंच गया. इस तरह एक ही दिन में पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज में 3.83 फीसदी की तेजी आई. KSE 100 इंडेक्स में आज भी तेजी बनी हुई है. आज यह भारतीय समय के अनुसार, दोपहर के दो बजे तक करीब 110 अंक की मजबूती के साथ 46,250 अंक के पार निकल चुका था.पाकिस्तान के अखबार डॉन (Dawn) की एक खबर में मार्केट एक्सपर्ट एहसान मेहंती के हवाले से कहा गया है, 'पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज नए प्रधानमंत्री के चुने जाने को लेकर बुलिश है. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने से जैसे ही राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हुई, स्टॉक मार्केट और पाकिस्तानी रुपये दोनों ने शानदार रिकवरी की.'खबर में एक अन्य एक्सपर्ट एवं इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड रजा जाफरी के हवाले से कहा गया है, 'पिछले कुछ सप्ताह से चल रहे हाई पॉलिटिकल ड्रामा के समाप्त होने से KSE 100 इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा हुआ था. अब जल्दी ही अटेंशन इकोनॉमी पर और आईएमएफ को कॉन्टेक्ट करने के बारे में पीएमएल-एन के शुरुआती संकेतों पर शिफ्ट हो जाएगा. इसके अलावा बाजार देखेगा कि एडिमिनिस्ट्रेशन में कैसे सुधार आता है.'