इशरत जहां केस में मुख्य याचिकाकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत
आईपीएल मैच 2023 लिस्ट 2023-11-29 10:31:55
0
इशरत जहां फेक एनकाउंटर मामले में याचिकाकर्ता एमआर गोपीनाथ पिल्लई की केरल के कोच्चि में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 77 वर्षीय गोपीनाथ पिल्लई हर तीन महीने पर होने वाली रेगुलर मेडिकल चेकअप के लिए जा रहे थे. दुर्घटना बुधवार की सुबह 6.0 बजे अलप्पुझा में हुई.दुर्घटना के बाद उन्हें कोच्चि के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था,इशरतजहांकेसमेंमुख्ययाचिकाकर्ताकीसड़कदुर्घटनामेंमौत जहां शुक्रवार इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बता दें कि गोपीनाथ पिल्लई इशरत जहां केस में मुख्य याचिकाकर्ता थे और एनकाउंटर में मारे गए जावेद गुलाप शेख उर्फ प्रणेश कुमार पिल्लई के पिता थे.पुलिस ने बताया कि गोपीनाथ पिल्लई भीषण दुर्घटना का शिकार हुए. उनकी गाड़ी के आगे चल रही लॉरी ने अचानक गति धीमी कर दी, जिसके चलते पीछे से आ रहीं तीन गाड़ियों ने गोपीनाथ पिल्लई की गाड़ी को एक के बाद एक मार दी. गौरतलब है कि गुजरात पुलिस ने जून, 2004 में फर्जी एनकाउंटर में इशरत जहां और उसके बॉयफ्रेंड जावेद शेख की हत्या कर दी थी.