Shocking! Payal Rohatgi को नहीं मालूम भारत के राष्ट्रपति का नाम, ट्विटर वर्ड लिमिट से भी अनजान

हमेशा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाली पायल रोहतगी के बारे में हम ऐसी खबर लाए हैं,कोनहींमालूमभारतकेराष्ट्रपतिकानामट्विटरवर्डलिमिटसेभीअनजान जिसे सुनकर आपके होशउड़ जाएंगे. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पायल रोहतगी को भारतके वर्तमान राष्ट्रपति का नाम तक नहीं पता है. जी हां, इसका खुलासा हुआ रियलिटी शो लॉकअप में.लॉकअप के एक एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स गेम खेल रहे थे. टीम ब्लू और टीम ऑरेंज बनाई गई. टास्क में कंटेस्टेंट्स की स्ट्रेंथ और जनरल नॉलेज को टेस्ट किया जाना था. पायल रोहतगी और पूनम पांडे ने जनरल नॉलेज का गेम खेला, उनके टीममेट्स सिद्धार्थ शर्मा और बबीता फोगाट को वेट लिफ्ट करना था, हर गलत जवाब पर सिद्धार्थ और बबीता के कंधों पर वेट बढ़ना था. ब्लू टीम से निशा-सारा ने जनरल नॉलेज सलेक्ट किया और शिवम-तहसीन ने वेट उठाना चूज किया.क्विज राउंड में दोनों टीमों से भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया. सारा खान, निशा रावल, पूनम पांडे, पायल रोहतगी किसीको भी इसका जवाब नहीं पता था. सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग पायल रोहतगी का था. क्योंकि वो हर राजनीतिकमुद्दों पर बोलती हैं. वो इस सवाल पर ब्लैंक हो गई थीं. इतना ही नहीं पायल से जब ट्विटर वर्ड काउंड को लेकरसवाल किया गया, उसे बताने से भी वो चूंक गईं. पायल ने जवाब में वर्ड लिमिट140 बताया. जबकि सही जवाब 280 है.ट्विटर पर अपने बयानों से छाई रहने वाली पायल रोहतगी का गलत जवाब देना, हजम नहीं होता. कंट्रोवर्सी की वजह से पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट एक महीने में दो बार सस्पेंड हो चुका है. अब पायल रोहतगी के जनरल नॉलेज के इन आसान से सवालोंका जवाब ना देने पर आप क्या कहेंगे? वैसे क्या आप जानते हैं भारत के राष्ट्रपति कौन हैं? कमेंट कर जरूर बताएं.