ना कैश-ना कार्ड, 'हाथ के जादू' से मॉल-दुकान में पेमेंट करता है ये शख्स!
मौसम विभाग तापमान बारिश 2023-11-29 10:17:02
0
Contactless Microchip Implant: ब्रिटेन और पोलैंड की कंपनी Walletmor ने पिछले साल एक बड़ा दावा किया था,नाकैशनाकार्डहाथकेजादूसेमॉलदुकानमेंपेमेंटकरताहैयेशख्स ये दावा काफी रोमांचकारी था.इस कंपनी ने तब कहा था वह इम्लांटबेल पेमेंट चिप्स (Implantable Payment Chips) बनाने वाली पहली कंपनी होगी, जो इनकी बिक्री करेगी. अब ये कंपनी 500 ऐसी खास चिप बेच चुकी है.दरअसल, इस खास चिप से आप बिना बैंकिंग कार्ड का उपयोग किए अपने 'हाथ' से पेमेंट कर सकते हैं. आसान भाषा में समझने की कोशिश करें तो आपका हाथ एक बैंकिंग कार्ड, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा. हाथ को कॉन्टैक्टलेस स्वैप मशीन के पास ले जाइए और बिल का पेमेंट कर डालिए. मतलब मॉल से लेकर दुकान तक कहीं भी अपने हाथ पेमेंट हो सकता है.बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस Walletmor चिप का वजन एक ग्राम से भी कम है. ये एक चावल के दाने से कुछ ही बड़ी है. इस चिप का उपयोग करने वाले पैट्रिक पॉउमैन जब भी किसी दुकान या रेस्टोरेंट में बिल का पेमेंट करते हैं, वहां हलचल मच जाती है.क्योंकि वह अपने हाथ को कॉन्टैक्टलैस मशीन के पास ले जाते हैं और पेमेंट हो जाता है. पैट्रिक मूलत: नीदरलैंड के रहने वाले हैं और वह एक सिक्योरिटी गार्ड हैं. वह साल 2019 से ऐसा कर रहे हे हैं, तब उनके अंदर ऑपरेशन कर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट माइक्रोचिप लगाई गई थी. पैट्रिक कहते हैं, चिप लगवाने के बाद उनको कोई दिक्कत नहीं आई है.CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंसान में पहली पहली बार माइक्रोचिप 24 अगस्त 1998 को लगाई गई थी. ये माइक्रोचिप डॉ जॉर्ज बोउलस ने प्रोफेसर केविन वारविक को लगाई थी. लेकिन पिछले एक दशक में ये तकनीक व्यावसायिक तौर पर उपलब्ध है.Walletmor की चीफ एग्जीक्यूटिव और फाउंडर Wojtek Paprota कहती हैं इस इंप्लांट के बाद आप कॉफी, ग्रॉसरी स्टोर, ड्रिंक्स, हेयर कटिंग का बिल दुनिया के किसी भी बड़े शहर में चुका सकते हैं.ये उस हर जगह हो सकता है, जहां कॉन्टैक्टलेस पेमेंट स्वीकार किया जाता होगा. Wojtek Paprota ने ये भी कहा कि ये तकनीक पूरी तरह सुरक्षित है. जैसे ही इंप्लांट होता है, ये तकनीक अपना काम करना शुरू कर देती है. इस तकनीक के लिए किसी भी तरह की बैटरी, कोई दूसरे पॉवर सोर्स की जरूरत नहीं पड़ती है. कंपनी ने कहा कि अब तक 500 से ज्यादा चिप बेची जा चुकी हैं.कई लोगों को शरीर में चिप का आइडिया रोमांचित कर सकता है, लेकिन 2021 मेंब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन परएक सर्वे हुआ था. ये .जिनमें 4000 लोग शामिल हुए थे. लेकिन 51 प्रतिशत लोगों ने ऐसा करने के लिए हामी भरी थी.