Petrol-Diesel Price Today: आउट ऑफ कंट्रोल तेल के दाम, पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, जानें आज का रेट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल महंगा होने से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल रोजना नए शिखर को छू रहा है. तेल की कीमतों पर महंगाई सातवें आसमान पर है. ईंधन के दामों (Fuel Prices) में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेल विपणन कंपनियों ने आज (रविवार) यानी 17 अक्टूबर को फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ाए हैं.सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों में वहीं,आउटऑफकंट्रोलतेलकेदामपेट्रोलडीजलफिरहुआमहंगाजानेंआजकारेट पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है. लगातार महंगा होने के साथ पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है. तेल की इस महंगाई से आम लोगों की जेब पर भार पड़ रहा है.Prices of petrol and diesel rise by Re 0.35 (at Rs 105.84/litre) and Re 0.35 (at Rs 94.57/litre) respectively in Delhi todayIn Mumbai, petrol is priced at Rs 111.77/litre (up by Re 0.34) and diesel costs Rs 102.52/litre (up by Re 0.37) today अक्टूबर महीने में तीन दिन को छोड़कर हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. इस महीने में अब तक 14 बार ईंधन की कीमतों में इजाफा होने के साथ पेट्रोल 4.15 रुपये महंगा हो गया है, तो वहीं डीजल 4.70 रुपये तक बढ़ गया है. कच्चा तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल में इजाफा होना तय है.इस बीच केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों पर लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं. हम पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनाने की कोशिश कर रहे हैं.Today, the consumption of petrol & diesel is higher by 10-15% & 6-10% respectively compared to pre-COVID times. I'll not go into the price issue. We continue to work towards the price stability: Union Petroleum & Natural Gas Minister Hardeep Singh Puri at an event in Delhi y'day बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP